विगत मंगलवार को सिंधी समुदाय की जो बेटी लव जिहाद की शिकार हुई उसमें टास्क फोर्स ने भरपूर साथ दिया था सिंधी समुदाय का, ओर वादा किया था कि यदि सिंधी समुदाय साथ देगा तो बेटी को वापिस लाएंगे,
:
लेकिन, खुद. बिलासपुर सिंधी समुदाय ने ही रुचि नहीं दिखाई और कल पुलिस द्वारा लड़की का SDM के सामने बयान करवा कर, लड़की जिहादी के साथ चली गई, बिलासपुर में लड़की, आई,ओर वापिस चली गई जिहादी के साथ ? क्या किसी हाई प्रोफाइल/VIP की लड़की होती तो बिलासपुर आई हुई लड़की वापिस जाती ?
इससे साबित होता है कि सामाजिक स्तर पर पैसे वाले की लड़की /हाई प्रोफाइल VIP परिवार की लड़की होने में ओर सामान्य परिवार की लड़की होने में सामाजिक स्तर का रवैया क्या होता है ,?
ये सिंधी समाज की लड़की का मामला भर नहीं है, यह सिंधी समाज के सम्मान सहित समस्त /सर्व हिन्दू समाज की असफलता है !
देखो, सबके सामने ले गया जिहादी सिंधी लड़की को, कोई कुछ नहीं कर पाया ?
:
जिम्मेदार कौन…?