कांकेर-कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं राज्य सहायक कर आयुक्त,कांकेर के द्वारा संयुक्त रूप से नगर के होटल आनंदम में GST की कार्यशाला आयोजित की गई,,,,,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पुर्व अध्यक्ष रहें,कांकेर के व्यापारियों की हर समस्या में आधी रात को खड़े होने वाले प्रदेश चैंबर के संरक्षक एवं पुर्व विधायक रायपुर माननीय श्रीचंद सुंदरानी जी,छत्तीसगढ़ चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय राजेश वासवानी जी, छत्तीसगढ़ चैंबर के वाईस चेयरमैन एवं GST मामलों के बेहतर जानकार माननीय CA चेतन तारवानी जी जो विशेष रूप से कांकेर के व्यापारी भाइयों को GST की जानकारी देने पहुँचे थे,,,,,कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष अनूप शर्मा ने किया,विशेष अतिथि के रूप में कांकेर ज़िला के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राठी एवं छत्तीसगढ़ चेंबर के कांकेर ज़िला मंत्री महेश भोजवानी,कांकेर चेम्बर के पुर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राजा देवनानी शामिल थे l
साथ ही विशेष अतिथि के रूप में कांकेर GST विभाग से विशेष रूप से पधारे सम्मानीय मंगेश कारेकर जी, संयुक्त संचालक, राज्य कर आयुक्त जगदलपुर, सुश्री अंचला गिरी जी शामिल हुईं,,,,,,सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया जिसके बाद स्वागत भाषण कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने दिया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीचंद सुन्दरानी जी ने कहा की कांकेर के व्यापारियों से उनका पुराना नाता रहा हैं,,,,उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश चैंबर के अध्यक्ष रहते हुए किस तरह से व्यापरियों के हितों के लिए काम किए उसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया,,,, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश वासवानी जी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स का यह बदला हुआ स्वरुप हैं जिनमें आपको व्यापारी हित के काम देखने को मिल रहें हैं,,,,आने वाले समय में आपको व्यापारी हित के और भी बड़े बड़े कार्य देखने को मिलेंगे,,,,,राजेश वासवानी जी ने GST अधिकारियों से निवेदन किया कि उनके विभाग के द्वारा छोटे व्यापारियों को छोटी छोटी बातों को लेकर अनावश्यक परेशान ना किए जाये l कार्यक्रम के अंत मे कांकेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
कार्यशाला सम्पन्न होने के बाद कांकेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा चलाए जा रहें कांकेर में रेल लाओ अभियान को समर्थन देते हुए अतिथियों के साथ सामुहिक तस्वीर भी खिंचवाई,,,,मुख्य अतिथि माननीय श्रीचंद सुन्दरानी जी ने कांकेर चेम्बर द्वारा किए जा रहें प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं भी दी,,,,,कार्यक्रम के अन्त में अहमदाबाद प्लेन हादसे में दिवंगत हुए सभी लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली भी अर्पित की गई,,,,,
कार्यक्रम का संचालन कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री दिनेश रजक ने किया,,,,,,एवं आभार प्रदर्शन कांकेर चैंबर के पुर्व अध्यक्ष राजा देवनानी ने किया l
इस अवसर पर कांकेर नगर के अलावा चारामा,सरोना एवं आसपास के क्षेत्र से भी व्यापारीगण बड़ी संख्या में पहुँचे थेl
स्वागत करनें वालों में प्रमुख रूप से कांकेर चैंबर के पुर्व अध्यक्ष राजकुमार फ्व्यानी,जिला ईकाई अध्यक्ष दीपक शर्मा,पुर्व चैंबर चुनाव अधिकारी द्वय बलराम आहूजा,मनोहर लालवानी , कांकेर चेंबर के महामंत्री दिनेश रजक,उपाध्यक्ष राकेश आहूजा,कोषाध्यक्ष सचिन गिडलानी,सरोना चेम्बर के अध्यक्ष एवन साहु एवं पदाधिकारीगण,CA विक्रम देवनानी,सुशील जोतवानी (चारामा),विजय खटवानी,राजकुमार लच्छानी, मंत्री मनीष देवनानी,.मंत्री मो. शकील मेमन,राजकुमार राठौर,सपन श्रीवास्तव,असलम ईशानी,कांकेर चेंबर के पुर्व उपाध्यक्ष मो,शरीफ भाई ,मो.हनीफ भाई,श्याम परिहार,नारायण केवलरामानी,विजय खटवानी,राजकुमार लच्छानी,संतोष उपाध्याय,अमित आसरानी,मनीष शर्मा,राकेश मोटवानी,रूप कुमार मंगलानी,सोनू केवलरामानी,मो.साबीर मेमन,मो.अशरफ मेमन,सागर मेश्राम,अजय आसरानी के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल हुए l