बिलासपुर मे डॉ. समर्थ शर्मा द्वारा निशुल्क सम्पूर्ण शरीर जाँच शिविर नि:शुल्क सम्पूर्ण शरीर जाँच शिविर आयोजित किया गया। सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार ग्लोबल गैस्ट्रो क्लिनिक डॉ. समर्थ शर्मा की तरफ से निशुल्क जॉच शिविर का सफल आयोजन समिति के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी के संजय मतलानी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। रविवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक गुजराती समाज भवन टिकरापारा में निःशुल्क जॉच शिविर में सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया जहां सम्पूर्ण शरीर के जांच शिविर में ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, हार्ड टेस्ट, नसों की टेस्ट, हड्डियों की टेस्ट, पेट, पीलिया, कैंसर की दूरबीन द्वारा जांच में आई इत्यादि दर्जनों जांच डॉक्टर द्वारा निशुल्क की गयी ।

जिसमें लिवर की बड़ी औऱ महंगी जाँच फाइबरोस्कैन शामिल थी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. शर्मा ने अपने लिवर औऱ स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के तरीके बताए औऱ जागरूक रहने की सलाह दी जांच में पाई जाने वाली तकलीफों पर उनके इलाज पर होने वाले खर्चों पर छत्तीसगढ़ चैंम्वर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सिंधी युवक समिति, गुजराती समाज, राउंड टेबल, कैलाश मार्केटिंग का विशेष रूप से सहयोग करेगा। साथ ही गरीब परिवारों के लिए एंडोस्कोपी में भी सहयोग प्रदान करेगी।आज के कार्यक्रम में सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज, संरक्षण गण कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, ओमप्रकाश मनचंदा, समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, गुजराती समाज अध्यक्ष अरविन्द भानुशाली एवं शिशिर सोंनछत्रा, छत्तीसगढ़ चैंम्वर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमल सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा, प्रदेश मंत्री अनिल वाधवानी, शहर अध्यक्ष भागचंद बजाज, राउंड टेबल बी आर टी 283 के अध्यक्ष कुलदीप साहू, एवं संजय मतलानी, का विशेष सहयोग रहा।