बिलासपुर ;- भगवान झूलेलाल जी की अमर कथा का आयोजन तीन दिवसीय सिंधी धर्मशाला भक्त कवंर राम नगर में किया गया इस अवसर पर नगर की नई पंचायत पूज्य सिंधी जय झूलेलाल मंगला पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा कथा के तीसरे दिन समापन के अवसर पर पंचायत भवन पहुंचकर कथा का रसपान किया एवं संत सांई लाल दास जी का छाल पहनाकर स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत व सम्मान किया,


सांई जी ने भी पंचायत के अध्यक्ष एंव सदस्यों का पाखर पहनाकर सम्मान किया वह आशीर्वाद दिया

इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष राजेश जवाहर छुघानी कैलाश मलघानी, अजय गुरुवानी विजय विरवानी, राजेश छुघानी राकेश वलेचा, प्रकाश चावला ,अरुण आडवाणी अरुण मैहानी आदी
सदस्य जन उपस्थित थे