कांग्रेस नेता के घर रेड में 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ का सोना-चांदी, 2 करोड़ की विदेशी करेंसी, बेशुमार दौलत… और पकड़े गए “जनसेवक”!


कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधानसभा से कांग्रेस के एक MLA के घर करोड़ों रुपये कैश मिले हैं। विधायक का नाम है केसी वीरेंद्र। ED ने छापेमारी कर इनके घर से 12 करोड़ रुपये कैश और 6 करोड़ रुपये के गोल्ड व अन्य आभूषण बरामद किये हैं। इनको सिक्किम से गिरफ्तार कर लिया गया है। गोवा में इनके पांच कसीनो हैं और इन पर अवैध रूप से ऑनलाइन व ऑफलाइन सट्टे का धंधा चलाने का आरोप है। इनके यहां से एक करोड़ रुपये मूल्य की फॉरेन करेंसी भी मिली है। ऐसे-ऐसे धनवान लोग ही भारत के भाग्य विधाता हैं। जनता के लिए विधायक बने थे, लेकिन तिजोरी में तो खजाना निकला!