शिक्षक दिवस।।


शिक्षक सदा ज्ञान की ,
प्रकाश ज्योति जलाएं।
भूले भटके अनगढ़ को,
जीवन में सही राह दिखलाए।।1

शिक्षक दिवस का पावन पर्व,
गुरु गुण महिमा हम गाएं।
शीश नवाकर करें वंदन,
चरण कमल में सुमन बिछाए।।2 माता पिता शिक्षक और, राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराएं। नमन वंदन करें इनको, जीवन सफल सक्षम बनाएं।।3

अमृतवाणी अपने शिक्षक की,
हमेशा अंतर्मन में सजाएं।
सम्मान करें सदा शिक्षक का,
चरण कमल में शीश नवाएं।।4ज्ञान विज्ञान संस्कार बनाए, शिक्षक ने अभिमान जगाए। ज्ञानदीप की ज्योति लेकर, शिष्य का नव निर्माण कराएं ।।5 विजय पाटिल शिक्षक सह साहित्यकार सेंधवा जिला बड़वानी मप्र