भाई वरयाराम दरबार शनिचरी पड़ाव बिलासपुर मे…श्रीं झुलेलाल चालिहा महोत्सव एवं सुखमनी साहिब पाठ का हुआ श्रद्धा भक्ति एवं हर्षो उल्लास के साथ समापन


बिलासपुर :- भाई वरयाराम दरबार शनिचरी पड़ाव में
प्रातः 11:00 बजे से चकरभाटा के भाई गोपीचंद धीरवानी एंड पार्टी का भक्ति संगीत एवं सत्संग कीर्तन का शानदार कार्यक्रम
दोपहर- 1:00 बजे


पुज्य बहराणा साहब का विधि विधान श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना एवं 40 दिवसीय सुखमनी पाठ साहब का गुरुद्वारा प्रबंधक भाई अमरलाल वाधवानी के सानिध्य में भोग साहब पश्चात आरती, अरदास प्रसाद वितरण
पश्चात
श्री मोटूमल भीमनानी सेवा सदन सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में
दोपहर -2:00 बजे से 4:00बजे तक आम भंडारे का आयोजन किया गया
शाम 5:00 बजे पूज्य बहराणा साहब एवं 40 दिनों से प्रज्वलितअखंड दिव्य ज्योति का पूजा अर्चना, विधि विधान, के साथ जीवनदायनी अरपा नदी के तट (पचरी घाट)पर भक्ति भाव से विसर्जन