सिंधी युवक समिति परिवार का अष्टभुजी दुर्गा उत्सव समिति ने किया सम्मान


बिलासपुर । नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टभुजी दुर्गा उत्सव समिति मेंन रोड तोरवा बिलासपुर के द्वारा डाक्टर्स, समाज सेर्वियो, पत्रकारो, सनातनी भाई बहनों के साथ बिलासपुर सिंधी युवक समिति परिवार का सम्मान किया गया। समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज के अनुसार समिति सदस्यों ने सर्वप्रथम मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर ढोल ताशा पर नाच गाकर मातारानी शेरोंवाली जी का जयकारा करते हुए

श्रृद्धा भाव से महाआरती की । तत्पश्चात् अष्टभुजी दुर्गा उत्सव समिति के प्रमुख नीरज गेमनानी हीरानंद छुगानी, राजेश माखिजा, समिति सदस्यों के साथ अध्यक्षा श्रीमती किरण सिंह के नेतृत्व में सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अमर बजाज संरक्षक कैलाश मलघानी मनोहर खट्वानी मुख्य सलाहकार राजेश गंगवानी इत्यादि का मातारानी जी की पखर पहनाकर स्वागत एवं मां दुर्गा जी की अद्वितीय छाया चित्र देकर सम्मान किया।