वैवाहिक समारोह से नगदी रकम व गिफ्ट चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :+  थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित ओशो भवन मैरिज गार्डन में वैवाहिक समारोह के दौरान पर्स में रखें नगदी रकम, मोबाईल फोन एवं गिफ्ट आयटम को किये थे चोरी।

 आरोपी नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध।

 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चांदी की मूर्ति, बिछिया, नगदी रकम, मोबाईल फोन तथा पर्स किया गया है जप्त।

 आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 477/25 धारा 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

विवरण – प्रार्थी नितेश राजपूत निवासी ने थाना गुढियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.11.2025 को उसके साला पुष्पेन्द्र गंजीर का वैवाहिक कार्यक्रम मिनीमाता चौक स्थित ओशो भवन मैरिज गार्डन मंे था, जिसमें वह अपने पत्नी एवं बच्चों के साथ गया था। समारोह के दौरान प्रार्थी की पत्नि नगदी रकम, 01 नग मोबाईल फोन एवं विवाह समारोह में मिले गिफ्ट बंद लिफाफा को अपने पर्स में रखकर कुर्सी के उपर रखीं थी। इसी दौरान रात्रि लगभग 10ः00 से 11ः00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर उक्त पर्स जिसमें नगदी रकम, गिफ्ट एवं मोबाईल फोन रखा को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 477/25 धारा 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। चोरी की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढियारी पुलिस की संयुक्त टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी पत्नि सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथी ही तरीका वारदात के आधार पर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी किशन साहू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, कि किशन साहू की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चांदी की मूर्ति, चांदी की बिछिया, नगदी रकम 14,600/- रूपये, 01 नग मोबाईल फोन तथा पर्स जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर प्रकरण में धारा 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. नवीन मानिकपुरी उर्फ लल्ला मानिकपुरी पिता सतीश मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी नर्मदापारा राधाकृष्ण मंदिर के पीछे थाना गंज रायपुर।

02. किशन साहू पिता स्व. दशरथ साहू उम्र 21 साल निवासी चूना भट्ठी काली माता मंदिर के पास थाना गंज रायपुर। *कार्यवाही में निरीक्षक बी.एल.चंद्राकर थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, बीरेन्द्र बहादुर सिंह तथा थाना गुढियारी से प्र.आर. प्रदीप कुर्रे, आर. रविशंकर तिवारी एवं किशोर राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*