भोपाल
मानसरोवर मेडिकल कॉलेज एवं एमजीयू हॉस्पिटल, बिल्किसगंज में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सहभागी होकर चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश लेने वाले नए MBBS बैच को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सेवा-भावना के साथ चिकित्सा क्षेत्र में आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी।
श्री शुक्ल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का सर्वोच्च मार्ग है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा व्यक्त की कि आने वाला समय उनकी निष्ठा, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों पर निर्भर करेगा। ज्ञान एवं कौशल के साथ सेवा-भावना को जोड़कर वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती के संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय, डीएमई डॉ. अरुणा कुमार तथा मानसरोवर मेडिकल कॉलेज के संचालक गौरव तिवारी भी उपस्थित रहे।