श्रीमद् भागवत गीता पाठ साहिब का भोग से हुआ समापन
सतना। बाबा श्यामदास दरबार साहिब सिंधी कॉलोनी में पूज्यनीय बाबा श्यामदास साहिब एवं बाबा माधवदास साहिब जी के वर्सी (पुण्यतिथि ) महोत्सव दि.22 नवंबर से दि.1 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का गद्दीनशीन बाबा राजकुमार जग्यासी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुए। आज प्रातः श्रीमद् भागवत गीता का भोग आरती अरदास के साथ समापन हुआ ।

बाबा श्यामदास दरबार में 55 वां वर्सी महोत्सव पर श्री रामायण का 9 दिवसीय पाठ हुआ, एवं नितनेम में जपुजी साहिब , श्री हनुमान चालीसा, श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ, आनन्द साहिब, आरती साहिब भी हुवे। वही 22 नवंबर को महिलाओं द्वारा सुखमनी पाठ साहिब एवं चौपाई साहिब का सामूहिक रूप से किया गया। दि. 29 नवंबर से गीता जयंती एवं वर्सी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री भागवत गीता पाठ आरंभ हुआ था जिसका आज विधिवत समापन हुआ। वर्सी महोत्सव के समापन अवसर पर बाबा राजकुमार जग्यासी जी ने फ़रमाया कि संत हमेशा समाज को नई दिशा और ईश्वर प्राप्ति का मार्ग दिखाते हैं, आप सभी का कर्तव्य है कि संतों के दिखाएं मार्ग पर चले जिससे समाज को नई दिशा और समाज में फैली कुरीतियों पर अंकुश लगे। इससे आने वाली पीढ़ी को भी सत्य मार्ग का द्वार प्राप्त होगा। श्री जग्यासी जी ने आगे बताया कि वर्सी महोत्सव के अवसर पर समाज को संतों का मिलने वाला आर्शीवाद कई जन्मों का दुःखों का अंत करता है। कार्यक्रम का समापन आम भण्डारे के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन भाई तरूण जग्यासी ने किया।

इस अवसर पर भाई साहब दयालदास जग्यासी, भाई साहब मोतीलाल जग्यासी, भरत भाई जग्यासी, मयूर भाई जग्यासी, आकाश भाई जग्यासी एवं बाबा श्यामदास सेवा मंडल के ज्ञान खटवानी, रामचंद्र बजाज, राजकुमार बजाज, किशोर शामनानी, मोनी मीरवानी, मनोहर लाल शामनानी, अन्नू खटवानी,सेवकराम खटवानी, अमित संगतवानी, जय प्रकाश शामनानी, सुशील मंघनानी, संजय बसंतानी, गौरव खटवानी, भरत आहुजा सहित सेवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।