बालाघाट:- प्रति वर्ष अनुसार ईस वर्ष भी श्री महेश लाल जी के द्वारा नितनेम ओर अन्य नियमों द्वारा वारासिवनी शहर में पूज्य सिंधी पंचायत समिति वारासिवनी के तत्वाधान मे किया जा रहा है जिसमें पंचायत के सभी सदस्य समाजिक बन्धु ओर भाई साहिब श्री गुलराज जी के सहयोग से प्रति दिन सुबह शाम आरती पल्लव प्रार्थना सेवा हो रही है जिसका समापन ३१/१२ ओर १/१/ २०२६ को धूम धाम से किया जाएंगा


उसी प्रकार बालाघाट में
श्री झूलेलाल मंदिर में नितनेम सेवा
प्रति दिन सुबह ९.३०
ओर रात्रि ८.३० से ९.३० तक
३१/१२/२०२५ तक
सत्संग पल्लव प्रार्थना
सेवा चालु है जिसका समापन ०२/०१/२०२६ को
संध्या ६.३० को श्री बहराणा साहिब की ज्योति जागृति कर के
७ बजे से संगीत मय भजन कीर्तन सत्संग सेवा करके समापन किया जाएंगा जिसमें समाजिक बन्धु के साथ साथ
श्री वरुण धाम सेवा समिति बालाघाट
श्री झूलेलाल सेवा समिति बालाघाट
का सहयोग रहता है