(अकलतरा नैला चंपा तिल्दा के भक्तों ने मचाई धूम चालिहा महोत्सव में)
बिलासपुर/ चक्करभाटा:- श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के 29 वै दिन की धूनी का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत रामावैली आशीर्वाद वैली के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर आरती करके की गई इस अवसर पर अकलतरा चांपा नैला तिल्दा से लगभग 150 से 200 भक्तजन बस के द्वारा झूलेलाल मंदिर चक्करभाटा पहुंचे और आज के कार्यक्रम में शामिल हुए आए हुए भक्त जनों के द्वारा एक से बढ़कर एक भगवान झूलेलाल व सिंधी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी


जिसे सुनकर उपस्थित सभी भक्तजन झूम उठे ऐसे ऐसे कलाकार महिला युवा पुरुष कोई भी किसी से पीछे नहीं था सब ने अच्छा परफॉर्मेंस किया अच्छे भजन गीत गए कई लोग ऐसे थे जो पहली दफा भजन गीत गा रहे थे पर कहते हैं जो सच्चे मन से वह दिल से भगवान की आराधना करता है पूजा करता है वह सफल जरूर होता है और ऐसा मंच तो हर किसी को नसीब नहीं होता है एक कहावत पुरानी है
(इरादे बनते हैं बनकर टूट जाते हैं झूलेलाल मंदिर और चलिहा महोत्सव में वही आते हैं जिन्हें भगवान झूलेलाल बुलाते हैं


आए हुए सभी भक्तों ने सांई जी का स्वागत और सम्मान किया सांई जी ने भी सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया प्रसाद दिया पूज्य सिंधी पंचायत रामा वैली के द्वारा संत सांई लाल दास जी का स्वागत सम्मान किया गया सांई जी के द्वारा भी पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों को भगवान झूलेलाल का छाया चित्र देकर उनको आशीर्वाद दिया कार्यक्रम के आखिर में प्रार्थना की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आज के इस पूरे आयोजन का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया

हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने ऐसे कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा आज के इस प्रोग्राम को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष तौर पर चक्करभाटा पहुंचे और प्रोग्राम को कवर किया