घर का एक सदस्य अगर गलती करता है तो पूरे परिवार को सजा भुगतनी पड़ती है! “सांई साध राम”

(सिंध कि धरती है बड़ी महान,जहां
सांई सच्चो सतराम दास जी है विराजमान)

बिलासपुर/ चक्करभाटा :- श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव के 30 वें दिन एस एस डी धाम नागपुर से भाई प्रेम नारवानी एवं भगत सुनील चावला के द्वारा भक्ति मय कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 10:00 बजे भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास व सच्चो सतराम जी के छाया चित्र पर फूलों की माला अर्पण कर आरती करके की गई इस अवसर पर एसएसडी धाम के द्वारा अखंड धूनी साहिब का पाठ किया गया नागपुर से आए भगत सुनील चावला के द्वारा शानदार अपने भजनों से भक्तों का मन मोह लिया अपनी मधुर सुरेली आवाज में हिंद से लेकर सिंध तक कई भजन गाए जिसमें सिंध के संतों का बखान भी था सिंध की यादें भी थी और हिंद में अभी जो संत विराजमान है उनका वर्णन भी था ऐसा लग रहा था

मानव की हम चक्करभाटा में नहीं बल्कि सिंध में रहडकी साहीब में बैठे हैं उन्होंने चकरभाठा को सिंध बना दिया था बड़ी खुशी की बात है इस पावन अवसर पर श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा रायगढ़ से उनकी पूज्य माताजी हशमती साहिब जी विशेष रूप से चालिहा महोत्सव में शामिल हुई भक्तों को आशीर्वाद दिया वह इस भक्ति भरे महल को देखकर आनंदमयी हुई एसएसडी धाम के सेवादारी प्रेम भाई जी के द्वारा जी का जो संदेश था वह ऑडियो के माध्यम से भक्तों को सुनाया गया उन्होंने चालिहा महोत्सव की सभी को बधाइयां दी

वह अपने अमृत वचनों में जो प्रसंग सुनाया वह बातें कहीं उसका सार यही था कि अगर कोई घर का एक व्यक्ति गलती करता है तो उसकी सजा पूरे घर वाले को भुगतनी पड़ती है क्योंकि सभी परेशान हो जाते हैं तकलीफ में आ जाते हैं और अगर घर का एक व्यक्ति अच्छा कार्य करेगा अच्छे संगत में जाएगा तो उसका असर भी फायदा घर वालों को मिलता है कहने का मतलब साफ है सूखा पेड़ जल्दी गिर जाता है और हरा-भरा पेड़ ज्यादा समय तक टिका रहता है और सबको हवा भी देता है छांव भी देता है फल फूल भी देता है आप अच्छे कार्य करोगे सच के मार्ग में चलोगे संतो के संग में रहोगे तो आप हमेशा खुश रहोगे इस अवसर पर नागपुर से 100 लोगों का जत्था चालिहा उत्सव में शामिल हुआ मध्य प्रदेश शहडोल से 15 लोगों का ग्रुप शामिल हुआ भाटापारा तिल्दा रायपुर दुर्ग भिलाई नंदगांव गोंदिया रायगढ़ से भी बड़ी संख्या में भक्तजन आज के इस आयोजन शामिल होने के लिए पहुंचे थे कार्यक्रम के आखिर में, अखंड धूनी साहब पाठ को भोग लगाया गया


प्रार्थना की गई पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया सांई जी के द्वारा प्रेम भाई और सुनील चावला जी का सम्मान किया गया और बाबा गुरमुख दास सेवा समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया प्रेम भाई के द्वारा भी एसएसडी धाम की ओर से सांई
जी का सम्मान किया गया आज के इस पूरे आयोजन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारण किया गया घर बैठे हजारों की संख्या में लोगों ने आज के कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा, इस पूरे आयोजन को
कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष तौर पर चक्करभाटा पहुंचे वह कार्यक्रम को कवर किया