साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा वृद्ध आश्रम में भोजन सेवा दी गई

बिलासपुर :- नर सेवा नारायण सेवा होती है यह बात हम हमेशा स्कूल में वह सत्संग बड़े बुजुर्गों से गुरुजनों से माता-पिता से और संतों के मुख से सुनते आए हैं और दीन दुखियों की सेवा भूखे को भोजन करना प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुनीत व पुण्य कार्य माना गया है ऐसे समय में जब ठंड ज्यादा है शहर में उस समय घर का शुद्ध शाकाहारी भोजन गरमा गरम अगर खाने को मिल जाए तो तन के साथ-साथ मन भी प्रफुल्लित हो जाता है ऐसे ही पुनीत कार्यों में हमेशा आगे रहने वाली जो संस्था है वह है साधु वासवानी सेंटर इनके द्वारा हमेशा सेवा कार्य करते रहते हैं छत्तीसगढ़ की प्रमुख सपना कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि
साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के

द्वारा
आज दादा की अपार कृपा से हमने तीन आनंदमय भोजन सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ — दो वृद्ध आश्रमों में तथा एक सड़क किनारे, जिसमें लगभग 50 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।
प्रेमपूर्वक पालक मेथी पुलाव, आलू बैंगन की सब्ज़ी, फ्रायम्स, चपातियाँ, गुलाब जामुन, तथा दिल का द्वार खोल पत्रिका के पुराने अंक वितरित किए गए।
उनके चेहरों पर आई खुशी अत्यंत हृदयस्पर्शी थी। वे दिल का द्वार खोल पत्रिका के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे, और उनकी प्रसन्नता देखकर हमारे हृदय को अपार शांति और संतोष की अनुभूति हुई।
यह सब दादा की दिव्य कृपा से ही संभव हो पाया है कि हम इस पावन सेवा को कर सके।
धन्यवाद दादा,
धन्यवाद दीदी।

आज की इस सेवा कार्यों में इनका सहयोग रहा सपना कलवानी चित्रा पंजवानी अंजलि रोचवानी सिमी भक्तानी, प्राची bhaktani, हेमा मीरानी,मंजू वाधवानी,ज्योति,दीपा,मेघा,सीमा,वर्षा, संगीता,
डॉ रमेश कलवानी नानक पंजवानी एवं अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा