थाना – सिविल लाईन, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर धारदार लोहे के चापड़ के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से हथियार जप्त कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी –
1. पवन भोसले पिता गजानंद भोसले, उम्र 25 वर्ष, निवासी कुदुदण्ड
2. दुर्गेश राव मराठा पिता गुलाब राव, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुदुदण्ड
जप्त हथियार –
- 02 नग लोहे का धारदार चापड़
अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
थाना सिविल लाईन क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा आपसी विवाद एवं अशांति फैलाने की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए 08 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई, जिससे क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

आरोपीगण –
1. केला उर्फ हिमांशु ठाकुर पिता सुरेश सिंह ठाकुर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कुदुदण्ड, हनुमान मंदिर के पास, थाना सिविल लाईन, बिलासपुर
2. नीरज उर्फ निक्कू यादव पिता अरुण यादव, उम्र 18 वर्ष 06 माह, निवासी कुदुदण्ड, यादव भवन के पास, थाना सिविल लाईन, बिलासपुर
3. जाहिद खान पिता आसिफ खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी दीनदयाल कॉलोनी, मंगला, हा.मु. सुचित्रा विहार, थाना सिविल लाईन, बिलासपुर
4. किलकेश बघेल उर्फ नानू पिता प्रेमरतन बघेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी पन्ना नगर जरहाभाठा, थाना सिविल लाईन, बिलासपुर
5. मोहम्मद मोबीन खान पिता स्व. अब्दुल हबीब, उम्र 49 वर्ष, निवासी मगरपारा मरीमाई मंदिर के पास, थाना सिविल लाईन, बिलासपुर
6. मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद जाहिद, उम्र 32 वर्ष, निवासी संजय नगर तालापारा, थाना सिविल लाईन, बिलासपुर
7. सलमान खान पिता रजब खान, उम्र 31 वर्ष, निवासी शिवरीनारायण बस स्टैंड के पास
8. शेख रजाक पिता शेख हनीफ, उम्र 47 वर्ष, निवासी कुदुदण्ड, गायत्री मंदिर के पास
उक्त कार्यवाही के माध्यम से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है।