आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों पर कोनी पुलिस का शिकंजा शांति व्यवस्था बनाए रखने 4 गुंडा बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई


बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कोनी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा तथा संभावित अपराधों की रोकथाम के मद्देनज़र थाना कोनी पुलिस ने 04 गुंडा बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में शांति कायम रखना और अपराध की पुनरावृत्ति को रोकना है।
प्रतिबंधित किए गए आरोपी:
लक्की भारत पिता श्रीकांत भारत, उम्र 27 वर्ष, निवासी काली मंदिर के पास, आवासपारा सेंदरी, थाना कोनी।
भोलू यादव उर्फ राकेश यादव पिता सरजू यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी गोदामपारा, थाना कोनी।
भीमशंकर वर्मा पिता इतवारी वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी घुटकु, थाना कोनी।
सुनील यादव पिता संतोष यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी यादवपारा, थाना कोनी, बिलासपुर।
कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति भंग करने वालों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।