कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियो से की चर्चा
उज्जैन सिंहस्थ को ध्यान मे रख, द्रुत गती से कार्य करने के दिये निर्देश
सांसद लालवानी की लगातार समीक्षा v कार्य को निगरानी करने से कार्य कुछ ही महीनों मे पूर्ण होने पर
नए साल में इंदौर को मिलेगी रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात, फरवरी से पूरी तरह संचालित होगा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन
नए साल की शुरुआत शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आएगी। फरवरी महीने से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पूरी तरह ऑपरेशनल होने जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने मंगलवार को स्टेशन का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समयसीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की लागत करीब 55 करोड रुपए हैं जिसमें से 45 करोड रुपए स्टेशन पर और 10 करोड रुपए की लागत से फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है।
सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर–उज्जैन रेल सेक्शन पर सिंहस्त में लगभग 300 ट्रेनों के संचालन की संभावना है। ऐसे में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक प्रबंधन दोनों में अहम भूमिका निभाएगा।


वर्तमान में स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म हैं, जबकि दो नए प्लेटफॉर्म निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही दो अतिरिक्त रेलवे ट्रैक भी डाले जा रहे हैं ताकि रेल यातायात सुगम हो सके। प्लेटफॉर्मों की लंबाई बढ़ाई जा रही है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव आसानी से हो सके।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर 36 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नई लिफ्टें भी लगाई जाएंगी।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि फिलहाल सिग्नल सिस्टम के स्थानांतरण और भवन तोड़ने व ट्रैक निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। पूरा स्टेशन फरवरी से पूरी तरह चालू हो जाएगा।


निरीक्षण के दौरान सांसद लालवानी ने अधिकारियों से कहा कि बाणगंगा दिशा में बना फुट ओवर ब्रिज इस समय स्टेशन परिसर के भीतर ही समाप्त हो रहा है। इसे स्टेशन परिसर के बाहर तक विस्तारित किया जाए ताकि बाणगंगा क्षेत्र के यात्रियों को सुगमता हो।
उन्होंने बताया कि स्टेशन विस्तार क्षेत्र में आने वाले एक धार्मिक स्थल को लेकर कलेक्टर से चर्चा जारी है।
सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि “उनके नेतृत्व में इंदौर की रेल सुविधाएं नई गति पकड़ रही हैं। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का विकास इसका उत्कृष्ट उदाहरण है, इससे शहर में रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है।”
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी क्षेत्रीय पार्षद कमल वाघेला स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता व रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे