नवीन पाठयपुस्तक पर आधारित ऑफलाइन प्रशिक्षण संपन्न””

“”


कोटा,_ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राज्य शासन के शिक्षा विभाग एससीईआरटी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेंड्रा से प्राप्त दिशा निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन में विकास खंड कोटा के तीन जोन बनाकर नवीन पाठयपुस्तक पर आधारित प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय के समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न हुआ जोन बेलगहना में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र मिश्रा जी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या जा यसवाल जी श्रीमती दीपिका रोज किंडो जी, श्री नवनीत तंबोली जी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक आदरणीय श्री प्रमोद शुक्ला जी की उपस्थिति में शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण लेने , एफ एल एन के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और एक बेहतर वातावरण “बनाने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया साथ ही सीखी गई बातों को प्रभावी ढंग से विद्यालय में लागू करने के बात कही गईं ।


प्रशिक्षण के उद्देश्य जिसमें नवीन पाठयपुस्तक से परिचिय,शिक्षण विधियां, मूल्यांकन तकनीकी, कक्षा प्रबंधन ,प्रभावी शिक्षण एवं समग्र विकास के साथ बच्चों के भाषा एवं गणित की मजबूत नीव तैयार करना है ताकि बच्चे खेल-खेल में गतिविधि आधारित शिक्षण से सहज ही सीख सके के अनुरूप शिक्षकों को गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया ।
नवीन पाठ पुस्तक में हुए बदलाव ,उनके पढ़ने पढ़ाने के तरीके उपलब्ध संसाधन चाहे वह पाठपुस्तक हो ,शिक्षक संदर्शिका हो ,अभ्यास पुस्तिका या अन्य शैक्षिक सामग्री का उपयोग शिक्षण में किस तरह किया जाना है, शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ पालकों को साथ साथ लेकर उनके सहयोग से कैसे बच्चों को आगे बढ़ा सकते हैं, उन्हें स्वयं सीखने एवं साथियों के सहयोग से सीखने को कैसे मदद कर सकते हैं आदि बिंदुओं पर बात करते हुए उन पर प्रकाश डाला गया l
डाइट पेंड्रा से एफ एल एन प्रकोष्ठ एवं प्रशिक्षण प्रभारी आदरणीय श्री विकास वर्मा सर डी आर जी श्रीमती प्रियंका केसरवानी, श्री दिनेश प्रसाद चतुर्वेदी जी ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मॉनिटरिंग कर प्रशिक्षण में सम्मिलित शिक्षकों से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण में उनके नवीन अनुभव लेकर सबको मार्गदर्शन प्रदान किए l प्रशिक्षण में नवीन पाठपुस्तक में शामिल खेल योग , कला शिक्षा पर भी चर्चा किया गया । जिसमें विभिन्न योगासन योग के फायदे विभिन्न स्थानीय क्षेत्रीय खेल , स्थानीय एवं देश के अलग अलग स्थानों पर उपलब्ध विभिन्न कला संगीत उपकरण वाद्य यंत्र से साक्षात्कार उनके आवाज़ गीत संगीत की धुन नृत्य अभिनय से डिजिटल स्क्रीन से परिचय करा ते हुए प्रशिक्षार्थियों को स्वयं/समूह में विभिन्न विधा का प्रदर्शन करने का सुअवसर भी प्रदान किया गया। जैसे पेपर क्राफ्ट्स, ऑरिगामी ,मेहंदी कला, छाया कला,कास्ट कला, मृदा कला नृत्य संगीत कला आदि
प्रशिक्षण में 19 संकुल के लगभग 250 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में अपने सहभागिता निभाई ।
तीनो जोन के प्रशिक्षण प्रभारी श्री भूपेश पांडे जी ने बेहतर प्रदर्शन पर पूरे टीम की सराहना की l
बेलगहना जोन प्रशिक्षण प्रभारी श्री प्रदीप चांडक सर एवं श्री कुलदीप गुप्ता सर ने सभी शिक्षकों एवम् अतिथियों का आभार किया l
बी आर जी के रूप में श्री मनी राम उइके जी श्री शिवानन्द कुर्रे जी श्री नारायण नायक जी डी आर जी के रूप में श्रीमती प्रियंका केसरवानी मेम ने सुपर सपोर्टिंग के रूप में दोनों चरण में शानदार सहयोग प्रदान कर प्रशिक्षण को सफल बनाने में अहम योगदान प्रदान किये l प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नवनीत तंबोली सर ने सबको मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बच्चों में अनन्त संभावनाएं और अनेक प्रतिभाए छुपी होती हैं उन्हें पोषित करते हुए एक बेहतर माहौल देने की बात कही जिससे बुनियादी दक्षता को प्राप्त किया जा सके और कक्षा तीन के अंत तक बच्चे एक स्वतंत्र पाठक एवं लेखन का कार्य कर सके अपनी योग्यता को सिद्ध कर सकेl
इस अवसर पर सेजेस प्राचार्य श्री नागेंद्र कुमार कौशिक जी 19 संकुल के संकुल समन्वयक फागुन लाल कश्यप, रघुनंदन आदित्य, श्री चंद्रशेखर पैकरा , श्री संजय रजक आनंद राम यादव, गजेंद्र पैकरा, पूर्णानंद मिश्रा, श्री विजय शंकर गुप्ता, उपेंद्र पोर्ते बी आर सी कोटा से श्री नरेश सूर्यवंशी , ब्यास नारायण कौशिक, एवं राजकुमार कोरी अध्यक्ष तृतीय कर्मचारी संघ कोटा उपस्थित रहे l