सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष पी. एन बजाज ने अपने 2 साल के कार्यकाल में समाज के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये।

बिलासपुर : आज झूलेलाल मंगलम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की आम सभा का आयोजन किया गया सभा की शुरूआत में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यकारिणी सदस्यों, बिलासपुर की समस्त 15 वार्ड पंचायतों के मुखीगण एवं अन्य सभी सदस्यों के द्वारा झूलेलाल साईं की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर समाज में एकता एवं भाईचारे के लिए प्रार्थना की गई। सभा की शुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष श्री पी. एन. बजाज ने अपना उदबोधन दिया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ सेंट्रल पंचायत को दी गई जिम्मेदारियों का निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन करने का प्रयास किया । उन्होंने कहा कि सेंट्रल पंचायत की पूरी कार्यकारिणी एवं बिलासपुर की समस्त 15 वार्ड पंचायतों के मुखी गण का सहयोग पूरे कार्यकाल के दौरान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के महामंत्री कमल बजाज ने 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी सदन के समक्ष रखी। इन गतिविधियों में मुख्य रूप से सेंट्रल पंचायत के द्वारा चलाई गई समाधान योजना, समाज के ब्राम्हणों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न संस्कारों के बध्यान का निर्धारण, वार्ड पंचायतों के परिसीमन का कार्य, सिंधी समाज की सेवा से प्रभावित होकर वर्मा परिवार के द्वारा सिंधी समाज को दान में दिए गए स्वर्ग रथ, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में सिंधी भाषा में डिग्री डिप्लोमा कोर्स शुरू करने बाबत, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को स्वाभिमान थाली योजना के लिए लगभग ₹50000 की राशन सामग्री प्रदान करने बाबत, गुरुद्वारा सेवा समिति हेमू नगर के साथ संयुक्त रूप से गया धाम में 220 दिवंगत आत्माओं के सामूहिक पिंडदान की सेवा, बढ़ते कदम रायपुर के साथ मिलकर दाना सकोरा एम कोटना वितरण का कार्य, शहर के भीमनानी परिवार द्वारा पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत को दान में दी गई 2 एकड़ जमीन की जानकारी, वाधवानी परिवार के सहयोग से उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर वाटर कूलर की व्यवस्था, सिंधी समाज के किडनी के मरीजों के लिए न्यूनतम दरों पर डायलिसिस की सेवा प्रदान करने के लिए डायलिसिस मशीन की सेवा, सर्व समाज के लिए नेचुरोपैथी शिविर का आयोजन एवं अन्य विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी सदन के समक्ष प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात कोषाध्यक्ष श्री दिलीप बहरानी ने 2 वर्ष के कार्यकाल का आय-व्यय का ब्यौरा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया । इसके पश्चात चुनाव अधिकारी श्री वीके खत्री जी ने चुनाव की प्रक्रिया संबंधी समस्त जानकारी सदन को दी । तत्पश्चात बिलासपुर की समस्त 15 वार्ड पंचायतों के मुखी गण एवं उनके प्रतिनिधियों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा अपने विचार सदन के समक्ष रखे गए । सभा की समाप्ति पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष श्री धनराज आहूजा ने आभार व्यक्त किया। वह आए हुए सभी सदस्यों के लिए लंच की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं देवीदास वाधवानी , प्रकाश ग्वालानी,किशोर गेमनानी, अर्जुन तिर्थानी, मुरली नेभानी, डी डी आहुजा, वी के खत्री,रूपचंद डोडवानी, प्रभाकर मोटवानी, हरीश भागवानी, कमल बजाज धनराज आहुजा, नानकराम मखीजा,दिलीप बहरानी, सुरेश सिदारा मोहन जेसवानी विनोद मेघानी , जगदीश संतानी, कैलाश मलघानी ,भरत चंदानी, लव सिदारा, नानकराम खाटूजा, राम लालचंदानी ,बृजलाल नागदेव ,रामचंद नागवानी ,डॉ कुमार मोटवानी, आनंद देसर ,मोती मखीजा, रमेश लालवानी ,विकास कुकरेजा, विनोद जिवनानी, विजय दुसेजा सुनील आहूजा नरेश मूलचंदानी नीरज जज्ञासी, मनोहर वाधवानी व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।