खून जांच के नाम पर जयराम नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन कर रहा मरीजो से अवैध वसूली
मस्तुरी क्षेत्र के मरीज शासकीय अस्पताल में खुलेआम हो रहे अवैध वसूली से परेशान
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क सेवाओ के एवज में वसूले जा रहे पैसे
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कर चुके है लैब टेक्नीशियन के खिलाफ कई दफे शिकायत
स्वास्थ्य अधिकारी क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही, लैब टेकनीशियन को क्यों दिया जा रहा अभयदान
बिलासपुर : जयरामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में निःशुल्क सेवा खून-पेशाव जांच के नाम पर खुलेआम मरीजो से पैसो की वसूली हो रही है, स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेकनीशियन द्वारा मरीजो से विभिन्न जांच के नाम पर रुपयों की वसूली की जा रही है इस मामले को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व मरीजो से चर्चा की गई तो उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लैब टेकनीशियन आशीष कुमार चंद्रा पर जांच के नाम पर अवैध रूप से पैसे लेने का आरोप लगाया वही क्षेत्र के जनपद सदस्य ने इस मामले की स्वास्थ्य अधिकारियो से कई बार शिकायत करने की बात कहते हुए कार्यवाही नहीं होने की बात कही है| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियो को तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए मगर लैब टेकनीशियन के खिलाफ कार्यवाही ना कर बचाव किया जा रहा है जो कही ना कही अधिकारियो की संलिप्तता को दर्शा रहा है|
मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन द्वारा हर मरीजो से खून पेशाब जांच के माध्यम से प्रतिदिन हजारों की वसूली की जा रही है इस मामले की पड़ताल करने हमारी टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुची जहा पहले से ही जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य नरोत्तम साहू मौजुद थे उन्होंने बताया कि जयरामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेकनीशियन आशीष कुमार चंद्रा द्वारा मरीजो से विभिन्न प्रकार के टेस्ट के एवज में पैसे ले रहा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा बीएमओ से कई दफे की जा चुकी है मगर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है, आज भी जब स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो सभी मरीजो से ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट के लिए पैसे लेने की जानकारी मिली है जिसका विरोध करने पर एक मरीज से लिए टेस्ट के पैसे वापस किए गए है|
परसदा निवासी सुरतिया ने बताया कि उसे शुगर की बिमारी है जिसके लिए हमेशा माह में एक बार ब्लड जांच कराने स्वास्थ्य केंद्र आती है जहा लैब टेकनीशियन आशीष कुमार चंद्रा द्वारा 30 रूपए जांच के नाम पर लेता है, इसी तरह खैरा निवासी सरी बाई ने बताया कि अपनी बेटी का ईलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र आई है यहाँ खून जांच के लिए 30 रूपए लैब टेकनीशियन द्वारा लिया गया है और अक्सर स्वास्थ्य केंद्र में खून जांच के नाम पर पैसे लिए जाते है|
ग्राम भिलाई निवासी रामलाल पटेल ने बताया कि वह अपने बेटे का ईलाज कराने आया है डॉक्टर ने खून जांच कराने कहा जिसके लिए लैब में खून जांच के लिए 90 रुपये लिए है वही पारा घाट निवासी अक्षय कुमार खूंटे ने कहा कि मेरी माता जी का तबियत ख़राब है जिसकी जांच व चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयरामनगर आए है, स्वास्थ्य केंद्र में पर्ची बनाने के लिए 10 रूपए व ब्लड टेस्ट के लिए 90 रूपये लिए गए है, शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क सुविधा है मगर स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेकनीशियन द्वारा जबरन मरीजो से पैसो की उगाही की जा रही है| गर्भवती महिला सरिता साहू भी यहाँ अपना ब्लडव यूरिन टेस्ट कराने आई थी जिससे लैब में जांच के नाम पर 180 रूपए की वसूली की गई|
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक ओर जहां गरीब एवम ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की विभिन्न योजनाए संचालित कर आम जन को राहत पहुचाने में लगी हुई है वही मस्तुरी क्षेत्र में शासकीय अस्पताल में विभिन्न जांच के नाम से आखिरकार लैब टेकनीशियन को क्यों दिया जा रहा अभयदान : जयरामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में निःशुल्क सेवा खून-पेशाव जांच के नाम पर लैब टेकनीशियन आशीष कुमार चंद्रा द्वारा खुलेआम मरीजो से पैसो की वसूली को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने आलधिकारियो से शिकायत भी की लेकिन इस मामले में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियो द्वारा लैब टेकनीशियन को महज नोटिस जारी कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया है जबकि मामला गंभीर होने के बाद भी दोषियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई इससे साफ़ होता है कि जयरामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद व्याप्त भ्रष्टाचार को अधिकारियो का आश्रय प्राप्त है जिसकी वजह से कार्यवाही के नाम पर महज दिखावा किया जा रहा है|