बिलासपुर : सबको क्षमा करो सबसे प्रेम करो ऐसा गुरु मंत्र देने वाले ऐसे अमृतवाणी बोलने वाले ऐसे प्यार करने वाले हम सबके प्यारे दादा जेपी वासवानी जी का जन्म उत्सव क्षमा दिवस के रूप में 2 अगस्त को मनाया जाता है। दादा साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर इकाई के द्वारा आज दादा जी की छठी के अवसर पर साधु वासवानी केंद्र रामा वेली बिलासपुर में सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया इस अवसर पर अंजलि ग्रंथ साहब को भोग लगाया गया सपना कलवानी और चित्रा पंजवानी के द्वारा भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए टीवी के माध्यम से दादा जेपी वासवानी जी का संदेश सुनाया गया उपस्थित सभी भक्तों ने सुनकर मन व आत्मा को तृप्त किया केक काटा गया भोग लगाया गया आए हुए सभी साध संगत में वितरण किया गया प्रसाद वितरण किया गया सभी लोगों की दिली इच्छा है कि साधु वासवानी मिशन पुणे की संचालिका कृष्णा दीदी जल्द से जल्द बिलासपुर पहुंचे उनका दर्शन और सत्संग का आनंद ले सकें इसके लिए बिलासपुर सेंटर की एक टीम पुणे गई थी विगत दिनों जो कृष्णा दीदी को निमंत्रण दे कर आई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह बहुत जल्द बिलासपुर आएंगे और यहां के सभी लोगों को से मिलेंगी वह सत्संग का भी आयोजन किया जाएगा इस कार्य में साधु वासवानी मिशन के सभी सदस्य व सेवादारी लगे हुए हैं। आज के इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।