रायपुर : सामाजिक संस्था बढ़ते कदम द्वारा संचालित संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा एवं आंनद आश्रम अवंति विहार में निवासरत 35 स्वस्थ बुजुर्ग माता पिताओं को राजिम एवं चंपारण की तीर्थयात्रा आश्रम प्रभारी सुनील नारवानी,डा.गोपालदास चावला एवं सुनील छतवानी द्वारा कराई गई । उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी राजू झामनानी एवं प्रवक्ता सुंदर बजाज व किशोर पंजवानी ने दी । साथ ही स्पष्ट किया कि बुजुर्ग माता पिताओं के एकाकीपन को दूर करने,उनके बीच धार्मिक आस्था बनाये रखने,एवं उनके आमोद प्रमोद व मनोरंजन के उद्देश्य से समय समय पर ऐसे पिकनिक के आयोजन कराए जाते रहते हैं ।
संस्था अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी द्वारा बताया गया कि सिंधु सेवा मंडल राजिम की टीम द्वारा राजीवलोचन एवं कुलेश्वर महादेव तीर्थ के भावपूर्ण दर्शन कराए गए साथ ही दोपहर के खाने से लेकर शाम की हाई टी तक हर प्रकार की पूरी व्यवस्था की गई,बुजुर्गों का गीत संगीत व भजनों के माध्यम से भरपूर मनोरंजन भी किया गया ,जिससे वृद्ध माता पिताओं का उत्साह और आंनद दुगुना हो गया बुजुर्गों की तीर्थयात्रा व पिकनिक प्रोग्राम में प्रमुख सेवादारियों में डॉ. गोपालदास चांवला,बसंत रोहरा,सुनील छतवानी,जगदीश चंदनानी,रतन सोनी,सुंदर गिमनानी,एवं सिंधु सेवा मंडल की पूरी टीम शामिल रहे।