जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विद्या नगर के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार द्वारा बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों माताओं बहनों और निराश्रितो के लिए भोग भंडारे का आयोजन किया गया ~
सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर के सानिध्य में रेल्वे स्टेशन पर आयोजित इस भंडारे में सहयोग के लिए संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने अनिल अग्रवाल , चंदर मंगतानी , विकास घई , डा अमन अग्रवाल , महेन्द्र माखीजा , मनोज सरवानी व नन्ही परी किया अग्रवाल , रेखा आहूजा , माधव मुजुमदार तथा आक्सीजन मेन राजेश खरे के प्रति आभार व्यक्त किया।
विनित
हंगर फ्री बिलासपुर
मिशन कोई न सोएं भूखा।