लेखराज मोटवानी/रीवा (म.प्र.) : गाड़ी संख्या 02187/02188 रीवा से छत्रपति महाराज टर्मिनल ट्रैन जो कि वर्तमान में साप्ताहिक ट्रैन के रूप में चलाई जा रही है,इसी ट्रैन के रैक का उपयोग कर रीवा से पेनवेल【मुम्बई】के बीच साप्ताहिक ट्रैन चलाई जा रही थी,चूंकि रीवा पेनवेल ट्रैन के विस्तार का एप्रूवल रेलवे बोर्ड से नही मिल सका है।
रीवा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल ट्रैन का जो रैक रीवा में 4 दिन खड़ा रहता है,उस रैक का उपयोग कर उसे रीवा से जयपुर वाया सतना,कटनी,सागर,बिना,अशोक नगर,कोटा,सवाईमाधोपुर से होते हुए जयपुर तक नई साप्ताहिक ट्रैन चलाये जाने का प्रस्ताव ZRUCC रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश शिवनानी ने रेल मुख्यालय जबलपुर भिजवाया है।
जैसा कि रीवा, सतना,पन्ना,छतरपुर,,सीधी सहित पूरे विंध्य के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए सैकड़ो की तादाद में कोटा आते जाते रहते है,जयपुर जो कि एक ऐतिहासिक पर्यटक स्थल एवं बहुत बड़े व्यापार का केंद्र है साथ ही जयपुर राजस्थान की राजधानी है,चूंकि रीवा भी पूर्व विंध्य प्रदेश की राजधानी रह चुका है। रेल सलाहकार सदस्य शिवनानी का मानना है कि
अगर रीवा से जयपुर वाया कोटा नई ट्रेन चलाई जाती है तो रीवा सहित पूरे विंध्य का सीधा संपर्क राजस्थान से हो सकेगा एवं रेल्वे को पर्याप्त राजस्व प्राप्त होगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
प्रकाश चंद शिवनानी
क्षेत्रीय रेल सलाहकार ZRUCC सदस्य पश्चिम मध्य रेल जबलपुर