स्वर्गीय देवीदास वाधवानी जी थे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत,,, विजय दुसेजा

हमर संगवारी साप्ताहिक न्यूज़ पेपर के प्रधान संपादक एवं ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय दूसेजा ने –
समाज के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री देवीदास वाधवानी जी के असामयिक निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि
स्वर्गीय श्री देवीदास जी वाधवानी हमारे समाज के प्रेरणा स्रोत व
गौरव थे वे सदैव सभी के दुख सुख में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे,

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

वे अत्यंत व्यवहार कुशल मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे उनका इस तरह असामयिक चले जाना हम सबके लिए एक आघात है।
मुझे यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं है। उनका हैदराबाद में इलाज चल रहा था और वे ठीक हो रहे थे तो हमें लगा कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके बीच में आकर अपनी सहभागिता निभाएंगे एवं उनका मार्गदर्शन हमें आगे भी मिलता रहेगा। परंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान बक्क्षे । एवं उनके परिवार को इस असहाय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें

संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs