लेखराज मोटवानी : पंडित संतोष शर्मा जी “सोनू भैय्या”की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई* *सिंधु समाज रीवा पंडित संतोष शर्मा जी सोनू भैय्या जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सिंधु भवन रीवा में श्री संतधाम गुरूद्वारा मंहत श्री कृपालदास जिज्ञासी जी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भजन, सत्संग, कीर्तन, संगीतमय कार्यक्रम से श्रीमद् भागवत कथा की सम्पूर्णता,आरती,अरदास आयोजित कर**भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई* *पंडित संतोष शर्मा जी सोनू भैय्या ब्रह्मलीन घोघर वारा सांई पंडित तेजूराम शर्मा जी,पुज्य अंमा जी के सुपुत्र थे,एंव श्रीमती कोमल शर्मा जी के पतिदेव थे,सोनू भैय्या बहुत ही अल्पायु में ही ब्रह्मलीन हो गये, जिससे परिवार में अपूर्णीय क्षति हुई थी,उनके दिवंगत होने के बाद उनकी समस्त सेवायें उनकी श्रीमती कोमल शर्मा जी द्वारा की जा रही है,
छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रहलाद सिंह,चंदीराम केसवानी,राजकुमार टिलवानी,महेश ठारवानी, अशोक,सतीश सुंदरानी,शीतल दास,रमेश रामेजा,हासानंद हिरानी,पहलाज चेलानी,हासानंद तनवानी किशोर वाधवानी,विजय थावानी,शंकर जोतवानी,सुरेश निरंकारी,महेश आहूजा, विजय शिवनानी, एवम् समाज के अधिसंख्य श्रद्धालु स्वजनो ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की* *कार्यक्रम में संत समाज से स्वामी कृपालदास जिज्ञासी,पंडित धर्मदास शर्मा,पंडित अशोक शर्मा,सतना,सोनू भैय्या जी के बहन बहनोई पंडित महेश शर्मा,कोटा, पंडित भवानी शंकर कानपुर ,भारती शर्मा कोटा,मीना शर्मा छतरपुर, श्रीमती कोमल शर्मा बेबी हिमांशी शर्मा एवं परिवार के सदस्यों द्वारा भी सम्मिलित होकर नम आंखों से सोनू भैय्या को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये* *प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर ब्राह्मण भोजन, स्वजनों के आम भंडारे प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ