देवी चित्रलेखा पहुंची, मुख्यमंत्री निवास व  तिर्थ, शदाणी दरबार,रायपुर

विश्व विख्यात कथा वाचक, वृंदावन की पूज्य संत देवी चित्रलेखा जी ने मुख्यमंत्री निवास में मा.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
जी से भेंट की।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री अमित चिमनानी जी के निवास पहुंचकर परिवार जन से भी आत्मीय मुलाकात की,तत्पश्चात

पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ पहुंचकर पूज्य संत शदाणी, डॉक्टर युधिष्ठिर लाल साहब जी व भक्त गणों से भेंट की।
श्री अमित चिमनानी के निवास पर विशेष रूप से प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री मा. कैदार कशयप


जी के सह परिवार विशेष रूप से उपस्थिति रहे
पिछले 3 दिनों से,श्री झुलेलाल मंदिर,झुलेलाल नगर ,चक्करभाटा के


संत लालदास साहेब जी के द्वारा आयोजित कथा में पधारी देवी चित्रलेखा जी के द्वारा, बृज रस संवाद का हजारों की संख्या में श्रद्धालुगणो ने लाभ लिया
। जय श्री कृष्णा,जय श्री राधे।