टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन का होली मिलन संपन्न।

गुढ़ (नि.प्र)- टैक्स एडवोकेट्स एंड एसोसिएशन कंसलटेंट रीवा के सदस्यों द्वारा 19 मार्च को मुकुंदपुर सफारी जंगल रिसॉर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें फूलों और गुलाल से होली खेली गई।साथ एसोसिएशन की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन भी किया गया जहां पर संगठन के संबंध में चर्चा की गई।बैठक में प्रमुख रूप से एड.जितेन्द्र मिश्रा,एड.अजय सक्सेना,एड. विजय कांत मिश्रा,एड.प्रकाश चंद्र गुप्ता,एड.विवेक वर्मा,एड. आर बी मिश्रा,एड. अभय सक्सेना,एड.योगेंद्र जायसवाल, एड. अशोक गुप्ता,एड.धनंजय शाह,एड.प्रदीप नामदेव,एड. आत्माराम गुप्ता,एड.दिनेश गुप्ता,एड.राज रखवानी,एड. चंद्र कुमार वर्मा,एड.अखिलेश गुप्ता,एड.विनोद कुमार विश्वकर्मा,सी ए.जय सिंह, वैभव तिवारी,रवि अग्रवाल, कमलेश पटेल सहित संगठन के  अधिवक्ता मौजूद रहे।