
धमतरी 24 मार्च सिंधी समाज अपने इष्ट देव साईं झूलेलाल जी के जन्म उत्सव को मनाने वृहद रूप से तैयारियों में जुटा है, समाज की इकाइयां प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सामाजिक आयोजनों में जुटी हुई है , इसी कड़ी में नवयुवक मित्र मंडल रिसाइपारा द्वारा शहर की विमल टॉकीज में 25 मार्च को समाज की समरसता को बढ़ाने सिंधी भाषा वाली फिल्म “डेवालो” का प्रसारण किया जाना है , जिसका विधिवत विमोचन सोमवार को कोष्टा पारा स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में झूलेलाल मंडल , पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी द्वारा किया गया , विमोचन के दौरान मुखी चन्द्र लाल जसवानी, रामचन्द्र वाधवानी, किशोर चारवानी अशोक वाधवानी, संतोष तेजवानी मीडिया प्रभारी राजेश चावला झूलेलाल मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण धामेचा ,अशोक बुधवानी, खेमचंद भोजवानी, भगवानदास चावला, राजू भोजवानी, देवा अदानी,सुनील रेवलानी ,रूपचंद नागवानी ,अजय अदानी, पप्पू वाधवानी , कैलाश कुकरेजा, प्रकाश थारवानी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में विमोचन कार्यक्रम में शामिल रहे
2005 से हो रहा प्रसारण

सिंधी भाषा वाली फिल्म का प्रसारण नवयुवक मित्र मंडल रिसाइ पारा द्वारा लगातार 2005 से किया जा रहा , मित्र मंडल के थावर रजवानी ने बताया कि 2005 से लगातार धमतरी जिले में सिंधी फिल्म का आयोजन समाज के लोगों के लिए किया जा रहा, जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग महिला शक्ति से लेकर पुरुष वर्ग बड़ी संख्या में फिल्म देखने पहुंचते है , इस् वर्ष भी 25 मार्च को विमल टॉकीज में चारों शो समाज के लिए आरक्षित किए गए हैं,साथ ही समाज के लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था में मित्र मंडल द्वारा की गई है जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है