मध्यप्रदेश :- जानकारी के अनुसार गुढ़ नगर परिषद बार्ड 13 निवासी रामनारायण तिवारी उर्फ (झल्लर) का 28 वर्षिय पुत्र दीपक तिवारी अपनी निजी आटो रिक्शा लेकर अपनी बहन के यहां जा रहा था और बुद्धवार को रात के 8 बजे समय गड्डी मार्ग होते हुए जा रहा था तभी रामपुर नैकिन थाना स्थिति बिहार के लिए निकली बड़ी नहर में आटो गिरी और दीपक उफनाई नहर के तेज बहाव मे बह गया जहां प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा आटो सुबह ही नहर से पुलिस ने निकाल कर नहर का पानी बन्द कराया गया जहा आज गुरुवार 31/7/025 को रामपुर पुलिस ने नहर से शव एक कि मी. दूर पत्थर में अटकी हुई बरामद कर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हलाकि दीपक के नहर में समहित होने व मौत को लेकर गुढ़ नगर के लोगो में तरह तरह की चर्चाओं की बाजार गर्मी है।