खंडवा (म.प्र.) : खंडवा रेलवे जंक्शन एक आदर्श और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शुमार है। इस स्टेशन पर विश्व भर से श्रद्धालुजन प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंमकारेश्वर, अवधूत संत सिंगाजी महाराज और खंडवा में दादाजी धूनीवाले की समाधि स्थल दर्शनार्थ आते है। इसी के मद्देनजर सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में पुनः स्मरण ज्ञापन रेलवे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम पश्चिम मध्य रेलवे वरिष्ठ अनुभाग अभियंता मनोज कुमार पुरोहित खंडवा को सौंपते हुए यह मांग की गई है कि रेलवे विभाग द्वारा चलाई जा रही बीड़ शटल को ज्योतिर्लिंग ओमकारेश्वर रोड़ से जोड़कर इसें मेमू ट्रेन के रूप में चलाया जाए। इससें श्रद्धालुओं को एक साथ तीनों धार्मिक स्थानों का दर्शन लाभ प्राप्त होगा वहीं रेलवे विभाग के राजस्व में भी अप्रत्यक्ष वृद्धि होगी। यह जानकारी देते हुए सद्भावना मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, जगदीशचंद्र चौरे, चंद्र कुमार सांड, राधेश्याम शाक्य, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, कमल नागपाल, नारायण फरकले, सुभाष मीणा, जमुनादास लधानी आदि सहित सदस्य उपस्थित थे।