विजय ने अपना जन्म उत्सव संत लाल साई वह गोविंद के संग सादगी के रूप में मनाया।

बिलासपुर : पत्रकार समाजसेवी विजय दुसेजा ने अपना 45 वा जन्म उत्सव संत लाल साई व गोविंद के संग सादगी के रूप में मनाया। बधाइयों का सिलसिला रात्रि 12: से 8 जुलाई को ही शुरू हो गया था 9 जुलाई को सुबह उठकर पूजा पाठ की मां का आशीर्वाद लिया और झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के लिए निकल पड़े गोविंद संग मंदिर पहुंचकर माथा टेका संतलाल साई जी से आशीर्वाद लिया उनके संग केक काटकर भगवान झूलेलाल जी को भोग लगाया साई जी को खिलाया व सेवा दारियों में वितरण किया इस अवसर पर साई जी ने शुभकामनाएं ओर बधाइयां दी। संध्या 6:00 बजे 36 मॉल में टेऊंराम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा जन्म उत्सव मनाया गया। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भवनानी एवं बरखा भाभी मां के संग केक काटा ओर भोग लगाकर व केक खिलाकर आशीर्वाद लिया रात्रि 10:00 बजे अपने निवास स्थान मनोहर टाकिज के पीछे घर में पूजा अर्चना की जन्मोत्सव का तीसरा केक गोविंद के संग काटकर सादगी के रूप में मनाया दिनभर सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से देश भर से लोगों ने बधाइयां दी शुभकामनाएं दि संत महात्मा जनों ने आशीर्वाद दिया। बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने भी बधाइयां व शुभकामनाएं दी। विजय ने भी सभी का दिल से शुक्रिया किया उन्हें धन्यवाद किया और कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद आगे भी यूं ही मिलता रहे ममता मयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी बधाइयां और शुभकामनायें दी।